
नई दिल्ली, मंदिप कौर। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा खुलकर जोमैटो डिलिवरी बॉय के स्पोर्ट में आ गई हैं। परिणीति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ‘जोमैटो इंडिया प्लीज सच्चाई का पता लगाएं और सच को सार्वजनिक रूप से रखे। अगर वह जैंटलमैन निर्दोष है (जैसा कि मुझे लगता है), उस महिला को सजा दिलाने में प्लीज मदद करें।
बेंगलुरु से बीते दिनों Zomato से संबंधित एक खबर सामने आई थी. यहां एक डिलीवरी ब्वॉय कामराज द्वारा एक महिला ग्राहक को मुक्का मारने का मामला सामने आया था. इसके बाद Zomato द्वारा आनन-फानन में कामराज को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद कामराज ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद लोग कामराज के समर्थन में आ गए।
वहीं, जोमैटो के कोफाउंडर द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि हम पीड़िता के मेडिकल खर्चे को देख रहे हैं, साथ ही डिलीवरी ब्वॉय (Zomato delivery Boy) के संपर्क में भी हैं. जोमैटो द्वारा बताया गया कि कामराज को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि उसके पैसे कवर किए जा रहे हैं, बता दें कि इस मामले की जांच पुलिस भी कर रही है. जोमैटो के कोफाउंडर ने आगे कहा कि कामराज ने लगभग 5000 डिलीवरी किए हैं और उसकी रेटिंग 4.7 है. जो अबतक की सबसे ज्यादा रेटिंग हैं. वह हमारे साथ 26 महीने से जुड़ा हुआ है।