
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “जो लोग विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता रखते हैं, वही इतिहास रचते हैं और नए भविष्य का निर्माण करते हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम इसका साक्षात उदाहरण हैं। कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने के लिए सभी योद्धाओं को सलाम”। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष डॉ. इंद्रेश कुमार ने कोरोना बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में द्वितीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल डेडिकेशन अवॉर्ड-2021 सम्मान समारोह में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए ये बातें कहीं।

एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (ईएससीओआई) और इंडियन लेजर एंड रिकरेशनल आर्गेनाईजेशन (इलरो) के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में द्वितीय ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नेशनल डेडिकेशन अवार्ड 2021’ का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कार्यक्रम के पैटर्न अशोक प्रधान कार्यक्रम में वर्चुअल अध्यक्ष रहे जबकि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष डॉ. इंद्रेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इन दोनों ने कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा से उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 कोरोना वारियर्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।
अवॉर्ड समारोह के तहत चिकित्सा क्षेत्र में डॉ.आनंद कुमार सिंह , नर्सिग में गिल्डा जोश , पुलिस में संजय कुमार पांडेय, शिक्षाविद में प्रो. सविता रॉय , प्रबंधन में डॉ. संजीव कुमार तिवारी और कला संस्कृति के क्षेत्र में श्री ऋतुराज पांडेय को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. साधना शर्मा ने किया। इस अवसर पर समारोह के आयोजक विपिन शर्मा, पवन त्यागी और मुकेश अग्रवाल ने सभी कोरोना वारियर्स के योगदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।