नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार : उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने नागरिक सुविधाएं का जायजा लेने के लिए बवाना क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी, नरेला वार्ड समिति के अध्यक्ष जयेंद्र डबास, क्षेत्रीय पार्षद ब्रह्म प्रकाश, अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा एंव स्वा.) सुनिल भादू, उपायुक्त संगीता बंसल व निगम के अन्य वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे
निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की साफ-सफाई सुचारू सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने महापौर को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया। महापौर ने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही महापौर ने अधिकारियों को क्षेत्र में पड़े मलबे के लिए उत्तरदायी संबंधित विभाग का चालान करने के निर्देश दिए।

महापौर ने बवाना क्षेत्र में निर्माणाधीन निगम विद्यालय का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को शिक्षा हेतु बेहतर और सुन्दर वातावरण मिल सके।