10 करोड़ के आभूषण की लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार दुकानदार ने निभाई अहम भूमिका

10 करोड़ के आभूषण की लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार दुकानदार ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बिहार के दरभंगा में दस करोड़ के आभूषणों की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हाजीपुर और मधुबनी में अब भी पुलिस द्वारा छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, इस वारदात में सोने के एक दुकानदार ने लाइनर की निभाई थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध में भूमिका को कबूल लिया है.

वहीं, लाइनर के बताए ठिकाने पर पुलिस का ताबड़तोड़ छपेमारी जारी. एसएसपी बाबूराम ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दरअसल, दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप अलंकार ज्वेलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े 10 करोड़ के जेवर और नगद की लूट हुई. इस दौरान अपराधियों ने 20 से 25 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की.

इस फायरिंग के दौरान उसी मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक को भी गोली लग गई. गोली लगने के मामले का खुलासा बुधवार देर शाम तब हुआ जब युवक के बारे में पता चला कि वह शहर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है.

युवक राजकुमार ने बताया कि वह उसी मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करता है. सुबह 10:30 बजे के आसपास जब वह दुकान खोलकर बाहर बैठा था तभी अपराधी लूटपाट करने आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली उसकी जांघ में लग गई. लेकिन उसे इसका तत्काल एहसास नहीं हुआ. उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे कि किसी ने पत्थर से उसे मार दिया हो. जब उसकी जांघ से खून बहने लगा तब उसे इस बात का एहसास हुआ.