
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बाहरी रिंग रोड से मुकुंदपुर की तरफ बढ़ते ही मुख्य मार्ग पर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. प्रवेश द्वार से कुछ दूर आगे बढ़ने पर शिव मंदिर के पास ही ई-रिक्शा, आटो चालकों ने अवैध रूप से स्टैंड बना लिया है. रेहड़ी पटरी वालों ने भी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. कई बार उन्हें हटाया जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों के बाद दोबारा वहीं स्थिति पैदा हो जाती है.
लोगों को मुकुंदपुर के मुख्य मार्ग से निकलने में ही कम-कम एक से डेढ़ घंटा लग जाता. लोगों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को भी की है लेकिन अभी तक कोई पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मुकुंदपुर से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया ने कहा कि सुबह व शाम जब लोग अपने काम के लिए घरों से निकलते हैं और वापस आते हैं तो उस समय जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है. कोरोना काल में भी दिनभर जाम से जूझना पड़ता है. मुकुंदपुर काम जाम लोगों के लिए आफत बनी हुई है. शिव मंदिर से बाहरी रिंग रोड तक पहुंचने में भी पौने से एक घंटा लग जाता है.