नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली महापौर, Jai Parkash ने भैयादूज के अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पुल – बंगश व आर के आश्रम मेट्रो स्टेशनो के बाहर महिलाओं को मास्क वितरित किए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, हमें अधिक सावधान रहते हुए अधिक से अधिक सावधानियां बरतनी होंगी तभी कोविड जैसी बीमारी से बचने की संभावनाएं अधिक होंगी.
जयप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए सन्देश (1) दो गज की दूरी, मास्क लगाना है ज़रूरी (2) जब तक दवाई नहीं।, तब तक ढिलाई नहीं , सबसे अधिक कारगर हैं. हमें इन सन्देशों पर कार्य करते हुए इनका अनुसरण कर अपने को तथा अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है.

महापौर, जयप्रकाश ने उपस्थित महिलाओं को भैयादूज की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में जब भैयादूज का टीका करें तब स्वयं तो मास्क लगाएं ही साथ ही भैया के साथ साथ अन्य परिवारजन को मास्क लगाए रखने की सलाह दें. उन्होंने उनसे यह भी अनुरोध किया कि समय -समय पर हाथ भी धोये या सेनिटाइज़र लगाएं ताकि इस संवेदनशील समय में कोविड जैसे घातक रोग का प्रसार रोका जा सके.