
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। शराब पीने का शौक रखने वालों के लिए अच्छी यह ख़बर है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हुए दिल्ली के रेस्टोरेंट्स को खोल दिया है इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने रेस्टोरेंट्स को शराब परोसने की अनुमति भी दे दी है.
यह भी पढ़ें:- गलत सील हुई संपत्तियों जल्द डि-सील करेगी उत्तरी दिल्ली नगर निगम: महापौर
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के इरादे से लाइसेंसधारी रेस्टोरेंट्स में टेबल और होटल के कमरों और क्लबों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अनुमति जारी करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी थी. डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था.
यह भी पढ़ें:- Gmail Down: दुनिया भर में नहीं चल रहा Gmail, मिल रहा है Error
उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली. उप-राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है.
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए गुरुवार को दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और कोविड-19 से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए शनिवार 1 अगस्त से सात दिन के लिए प्रायोगिक आधार पर साप्ताहिक बाजारों को भी अनुमति दी गई थी. सब कुछ सही रहने पर इन्हें नियमित रूप से खोलने की बात कही गई थी.