
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित शहीद स्मारक में शहीदों श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय नागरीकों ने क्षेत्रीय सांसद हंसराज हंज को शहीदों के सम्मान में संग्रहालय बनाने और शहीद स्मारक का कायाकल्प कराने की भी मांग की.
सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हरपाल सिंह राणा ने बताया कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश शासन ने अलीपुर गांव के करीब 75 बलिदानियों को कोल्हू में पिसवा दिया था. इतना ही नहीं, उन्हें खौलते हुए तेल की कढ़ाई में डलवा दिया गया था.

यह भी पढ़ें:- Civil Defense में भर्ती के लिए अलीपुर SDM ऑफिस के बाहर रात 11 बजे लगाते हैं लाइन
अलीपुर गांव में शहीदों के सम्मान में स्मारक स्थल का सालों पूर्व निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन आज तक इसकी सुध लेने की जरूरत महसूस नहीं की गई. जिसके चलते यह स्मारक स्थल बदहाल हो गया. ऐसे में सांसद हंसराज हंस को अलीपुर शहीद स्मारक की स्थिति से अवगत कराया गया, साथ ही अलीपुर शहीद स्मारक का कायाकल्प करने की मांग की गई.
यह भी पढ़ें:- वजीराबाद संगम विहार में जलभराव से परेशान लोग, विधायक दिलीप पांडे लापता
सांसद हंसराज ने आश्वासन दिया है कि दोनों विषयों को लेकर वह दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से बात करेंगे. इस मौके पर वेदपाल मान, अशोक टोकस, पूर्व विधायक नील दमन खत्री, निगम पार्षद निशा मान, समाजसेवी प्रिंस गोयल सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rojgar-bazar-delhi-government-launched-employment-web-portal-for-jobs/