Eunuchs created ruckus in Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में किन्नरों के एक समूह ने किराये को लेकर विवाद में जमकर हंगामा किया और मकान मलिक के साथ मारपीट की. मामला न्यू उस्मानपुर थाना इलाके के तहत आने वाले ब्रह्मपुरी के गली नंबर 12 में किराया मांगने पर किराएदार किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की, किन्नरों की मारपीट और पूरे हंगामे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें:- सिविल डिफेंस वालंटियर निकला स्नैचर, पुलिस वाला बनकर करता था लूटपाट
ब्रह्मपुरी के गली नंबर 12 में बंटी नाम के मकान मालिक के यहां एक परिवार किराये पर रहता है, उस परिवार की एक संतान किन्नर है, बताया जा रहा है कि किराये को लेकर परिवार और मकान मालिक के बीच विवाद हो गया, इसके बाद किरायेदार किन्नर ने अपने साथियों को बुलवाकर खूब हंगामा करवाया और घर में घुसकर मकान मालिक और परिवार की महिलाओं की पिटाई की.