नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। अलीपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे सिविल डिफेंस वालंटियर को गिरफ्तार किया है, जो बुलट बाइक पर पुलिस वाला बनकर इलाके का राउंड लेता था. लोगों को रोकता था. फिर वह लूटपाट कर मौके से भाग जाता था. गिरफ्त में आए शख्स की पहचान आशीष के तौर पर हुई है. आरोपी औचंदी इलाके का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. उसके पास से बाइक भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें:- Civil Defense में भर्ती के लिए अलीपुर SDM ऑफिस के बाहर रात 11 बजे लगाते हैं लाइन
पुलिस के मुताबिक, आठ अगस्त को पुलिस को शिकायतकर्ता अमलेश राज ने शिकायत दी. उन्होंने बताया कि वह काम पर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार ने उन्हें रोका. उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और नियम तोड़ने का डर दिखाकर उसका चालान करने की बात कहने लगा. बातचीत के दौरान आरोपी अमलेश के हाथ से फोन छीनकर मौके से भाग गया. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें:- लोकल हेलमेट पहनकर किया सफर तो कटेगा चालान, ये है नया कानून
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस को एक फुटेज में बाइक का नंबर दिखाई दिया. एक सूचना के बाद आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी सिविल डिफेंस वॉलंटियर है.