
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के धीरपुर गांव में स्थित कोरोनेशन पार्क में मार्कोस फिजिकल एकेडमी और दाना पानी सबके लिए फाउंडेशन के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नीम, जामुन, अमरूद, केला, खजूर, आदि मिलाकर 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए.

मार्कोस फिजिकल एकेडमी के निदेशक संजय शर्मा कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरोपण करना बहुत आवश्यक है. क्योंकि लोगों द्वारा काटे जा रहे हरे-भरे पेड़ों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिससे हमें शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है. प्रकृति के संरक्षण और शुद्ध हवा के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका पालन पोषण कर पेड़ बनाएं. जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को हरा-भरा वातावरण और शुद्ध हवा मिल सके.


इस अवसर दाना पानी सबके लिए फाउंडेशन से राज कमला कटारिया, तबस्सुम खातून, मीना, निहारिका, सृष्टि, आंचल, सोनिया, कृतिका, हरिप्रिया एवं मार्कोस फिजिकल एकेडमी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.