नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाने वाले सिविल डिफेंस वालंटियर अरूण सिंह के परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम अरुण सिंह के घर पहुंचे और उनके पिता, पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उनसे बात की.
यह भी पढ़ें:- UP liquor update : योगी सरकार का फैसला – शॉपिंग मॉल्स में होगी महंगी शराब की बिक्री
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अरुण सिंह सिविल डिफेंस वालंटियर थे. उन्होंने बहुत ही लगन और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया. ड्यूटी के दौरान ही उन्हें कोरोना हो गया और उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से दी गई सहायता राशि से उसके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें:- 40 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार में कैविटी बनाकर लाए थे हेरोइन
बता दें कि सिविल डिफेंस वालंटियर अरुण सिंह दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के राजापुरी में परिवार के साथ रह रहे थे. उनकी द्वारका क्षेत्र में ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान ही उन्हें कोरोना हो गया और कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.