दिल्ली में अन्जुमन अज़ा-ए-हुसैनी वैलकम दिल्ली की वार्षिक आम सभा का आयोजन सम्मपन

दिल्ली में अन्जुमन अज़ा-ए-हुसैनी वैलकम दिल्ली की वार्षिक आम सभा का आयोजन सम्मपन

Anjuman Aza-e-Hussaini Welcome to Delhi Annual General Assembly organized in Delhi

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली में अन्जुमन अज़ा-ए-हुसैनी वैलकम दिल्ली रजि. की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. दवाम मेहदी साहब ने तिलवत-ए-कलाम-ए-पाक से सभा को प्रारम्भ किया. इसके बाद महासचिव सलमान अहमद नदीम साहब ने पिछली आम सभी की रिर्पोट और ऑडिट रिर्पोट सभा में प्रस्तुत की, जिसकी ताईद अध्यक्ष अबुतूराब हुसैन साहब ने की. इसके बाद नई कमेटी के गंठन की प्रक्रिया मास्टर मौ. रज़ा साहब की अध्यक्षता में शुरू हुई.

यह भी पढ़ें:- निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

अध्यक्ष पद के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा जनाब मौहम्मद मेहदी और जनाब वसीम हैदर का नाम पेश किया गया. जनाब मौहम्मद मेहदी साहब ने यह कहते हुए कि हमें नौजवानों को आगे बढ़ने का मौक़ा देना चाहिए, उन की हौसला अफज़ाई करनी चाहिए. आने वाले समय में इन्हीं नौजवानों को ही अन्जुमन की बाग डोर सम्भालनी है. हम हमेशा इनके साथ थे और हमेशा इनके साथ रहेंगे. लिहाज़ा अपने इन विचारों को सदस्यों के सामने रखते हुए जनाब मौहम्मद मेहदी साहब ने अपना नाम जनाब वसीम हैदर को स्पोर्ट करते हुए अध्यक्ष पद से वापस ले लिया और सर्वसम्मति से जनाब वसीम हैदर साहब अघ्यक्ष चुन लिए गए.

यह भी पढ़ें:- निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

इसके बाद जनाब वसीम हैदर साहब ने अपना मंत्री परिषद घोषित किया जो निम्नलिखित हैः सै. तस्वीर हसन समी उपाघ्यक्ष, मेहदी हसन मेहदी महासचिव, मौ. अली संयुक्त सचिव, समीर हुसैन सचिव प्रचार प्रसार, मौ. तक़ी कोषाध्यक्ष, हैदर मेहदी ऑडिटर. संरक्षक मे तौर पर मुखतार अली साहब, मास्टर मौ. रज़ा साहब, नज़र हुसैन साहब, मौलाना अली हैदर साहब, इक़बाल रज़ा साहब, अक़ीक़ हसन साहब, साजिद हसन साहब, शाने हैदर साहब, नवाब हुसैन साहब, मेहदी रज़ा साहब, परवेज़ रज़ा साहब, शरीफुल हसन साहब और उरूज मेहदी साहब शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- डीटीए के प्रभारी बने प्रोफेसर हंसराज सुमन

कार्यकारिणी में मेंहदी हसन (मौ. मियॉ), फहीम हसन, आमिर रज़ा, मौ. जाफर, मौ. नावेद, अनवर रज़ा, नावेद हुसैन, मौ. मेहदी, जावेद हुसैन, अबुतूराब हुसैन, सलमान अहमद, इब्राहीम ग़नी, तक़ी रज़ा, हसन रज़ा शामिल हैं. नौहा ख़्वानी में अली हसनैन, सादिक़ जाफरी और मुन्तज़िर मेहदी का नाम रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *