- पर्यावरण है तो जीवन है : विनय कुमार
- हर किसी को करना चाहिए पौधरोपण

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पर्यावरण है तो जीवन है। नरेला थाना प्रमुख विनय कुमार ने शनिवार को नरेला थाना परिसर में पौधा रोपण करते समय उक्त बातें कहीं। थाना प्रमुख ने बताया कि जीवन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पौधारोपण के दौरान अनार, जामून, तुलसी, अमरूद व मौसमी के पौधे लगाए गए। आरडब्ल्यूए पाना उधान रेजिडेन्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन नरेला रजि. के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र महरोलिया के नेतृत्व मे यह पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया। इसमें विकास पांचाल, सोनू खोबा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- निगम के कोरोना शहीदों को एक करोड़ की सम्मानित राशि दे दिल्ली सरकार, प्रस्ताव पारित

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मेहरोलिया ने कहा कि पौधारोपण हर किसी को करना चाहिए क्योंकि जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है और पेड़ पौधों की संख्या कम हो रही है इसके चलते पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए मानसून सीजन में हर किसी को कम से कम एक पौधरोपण जरूर करना चाहिए।