यह युवा खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते फल बेचने पर मजबूर

यह युवा खिलाड़ी कोरोना महामारी के चलते फल बेचने पर मजबूर

This young player forced to sell fruits due to Corona epidemic
Photo Source: ANI

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) के दौरान राजधानी दिल्ली में गरीब और वंचित परिवारों से आने वाले युवा खिलाड़ियों को अपना खेल जारी रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:- सिगरेट और बीयर शेयर ना करने पर हथौड़े से पीट-पीटकर की दोस्त की हत्या

इन दिनों फल बेचकर अपने परिवार की मदद कर रहे अली अंसारी ने कहा कि मेरा परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है और लॉकडाउन ने हमारे जीवन को और अधिक कठिन बना दिया है. आजकल मैं अपने पिता की दुकान पर मदद करता हूं.

वहीं, एक दूसरे एथलीट लोकेश ने बताया कि मेरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. मेरे पिता रिक्शा चालक हैं. मेरे कोच मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं. मैंने उनकी मदद से कई टूर्नामेंट जीते हैं. लॉकडाउन के कारण मैं अपना अभ्यास जारी नहीं रख सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *