अब डीटीसी की एसी बसों में महिलाओं के लिए गुलाबी रंग की होगी सीट, इन सुविधाओं से होगी लैस

अब डीटीसी की एसी बसों में महिलाओं के लिए गुलाबी रंग की होगी सीट, इन सुविधाओं से होगी लैस

Now DTC AC buses will have pink colored seats for women
Photo Source: Google

नई दिल्ली। देश में ऐसा पहली बार होगा की महिलाओं के लिए बस की सीट गुलाबी रंग की होगी. दिल्ली की डीटीसी में एक हजार नई लो फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसों की खरीद को लेकर कवायद जारी है. नई बसों के डीटीसी बेड़े में साल के अंत तक शामिल होने की संभावना है. इन बसों में महिलाओं के सुविधाजनक और सुरक्षित सफर के लिए उनकी आरक्षित सीटों का रंग गुलाबी होगा.

यह भी पढ़ें:- अगले साल नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे घातक P-8I बोइंग

डीटीसी ने बसों की खरीद को लेकर जारी निविदा में बस कंपनियों से यह मांग रखी है कि महिलाओं की आरक्षित सीटों को पहचान देने के लिए 25 फीसदी सीटें गुलाबी रंग में मुहैया कराई जाएं. बस के अंदर कुल 35 सीट होंगी. सीट बेल्ट के साथ एक व्हीलचेयर के लिए बस में जगह होनी चाहिए. इससे पहले मार्च में क्लस्टर की लो फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बस के अंदर भी ऐसी ही सुविधा महिलाओं के लिए शुरू की गई थी. बता दें कि बसों में महिलाओं के निःशुल्क सफर के लिए उन्हें गुलाबी रंग की टिकट जारी की जाती है.

यह भी पढ़ें:- Haridwar: आकाशीय बिजली गिरने से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड की दिवार गिरी, देखें वीडियो

सूत्रों की मानें तो डीटीसी की नई बसों का रंग इन बसों से अलग हो सकता है. वर्तमान में डीटीसी की लो फ्लोर गैर वातानुकूलित बसों का रंग हरा और वातानुकूलित बसों का रंग लाल है, जबकि क्लस्टर में नारंगी और नीलें रंग की बसें चल रही हैं. ऐसे में डीटीसी की नई बसों का रंग पुरानी बसों से अलग होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:- हिंदूराव अस्पताल की नर्स डेढ़ महीने में फिर मिली कोरोना पॉजिटिव

आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

डीटीसी की ये नई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इसमें जीपीएस सिस्टम, एलईडी डिस्पले, एम्पलीफाइर, स्पीकर, आईटीएस कंट्रोलर डिस्पले के साथ, 35 आरामदायक सीट, तीन कैमरे और एक डिजिटल कैमरा पीछे होगा. बस में सफर करने वाले यात्रियों की डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *