नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। झुग्गी बस्तियों में जनाधा बढ़ाने के लिए प्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी (जेजे) प्रकोष्ठ विशेष अभियान चलाएगा। कार्यकर्ता गरीबों के उत्थान के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के साथ ही दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे। इस मामले को लेकर शनिवार को पार्टी नेताओं की बैठक हुई। मीटिंग में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन भी शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व राष्ट्रीय मंत्री श्याम जाजू ने भी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विजय गोयल ने कहा कि गाड़ी पर बने रथ पर दो एलईडी स्क्रीन है, जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं का जिक्र दिखाया जा रहा है। गोयल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, यदि दिल्ली में भी भाजपा की सरकार होगी तो अच्छे तालमेल द्वारा हम जनता की समस्याओं को हल कर सकेंगे।
बैठक में झुग्गी बस्तियों में सीवर, बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव, अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण पर चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी जेजे कॉलोनी के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जेजे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे।