
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाले हिंदूराव अस्पताल की एक नर्स डेढ़ महीने में फिर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है मामले के सामने आने के बाद से सभी लोगों हैरान हैं. देश में यह पहली बार हुए है कि कोई कोरोना संक्रमित होकर ठीक होने और उसके बाद फिर से कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें:- उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
उत्तरी निगम के हिंदूराव अस्पताल में काम करने वाली नर्स की रिपोर्ट में डेढ़ महीने के अंदर दोबारा कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल में हर कोई हैरान है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि ठीक होने के बाद कोरोना की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव इसलिए आई होगी क्योंकि नर्स के शरीर में मृत कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है, लेकिन इससे उसे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह वायरस सक्रिय नहीं होता. इससे पहले कोटा में भी एक शख्स के दोबारा कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
यह भी पढ़ें:- खौफनाक: पति ने पत्नी और बच्चों की हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या
हिंदूराव की कोरोना योद्धा नर्स कृष्णा ने कोरोना से ठीक होकर वापस काम करना शुरू किया तो 28 जून से उनकी ड्यूटी कोरोना वॉर्ड में लग गई. 14 दिन काम करने के बाद कोरोना वॉर्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को पांच दिन तक क्वारन्टीन किया जाता है और फिर उनकी जांच की जाती है. कृष्णा की 16 जुलाई को फिर से जांच कराई तो 18 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.