उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण 

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

North Delhi Mayor Jai Prakash inspected waterlogged places
North Delhi Mayor Jai Prakash

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में जलभराव वाले विभन्न स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण दौरान उन्होंने देखा की लोक निर्माण विभाग व सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों से अभी तक गाद निकलने का कार्य पूरा नहीं हुआ है जिस के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती उतपन्न होती है.

यह भी पढ़ें:- खौफनाक: पति ने पत्नी और बच्चों की हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या

महापौर ने स्वयं जलभराव वाले स्थानों पर रुके हुए पानी को हटाया व जाम सीवरों को खोला ताकि पानी की निकासी हो सके. महापौर ने बताया की पीडब्ल्यूडी ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों की समुचित सफाई नहीं की है जिससे जगह-जगह नाले अवरूद्ध हो रहे है और जलभराव की परेशानी खड़ी हो रही है क्योंकि नगर निगम के सभी नालों की निकासी पीडब्ल्यूडी के नालों में हैं. उन्होंने कहा कि यदी पीडब्ल्यूडी के बडे़ नाले साफ नहीं होंगे तो छोटे नालों से पानी निकासी नहीं हो सकेगी और जलभराव की स्थिती उतपन्न हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *