Jio Glass Launched: रिलायंस ने लॉन्च किया जियो ग्लास, चश्मे से कर सकेंगे 3डी में वीडियो कॉल्स

Jio Glass Launched: रिलायंस ने लॉन्च किया जियो ग्लास, चश्मे से कर सकेंगे 3डी में वीडियो कॉल्स

Jio Glass Launched: Reliance launches Jio Glass
Photo Source: Jio

Jio Glass Launched: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं वार्षिक आम बैठक में जियो ग्लास को लॉन्च (Jio Glass Launched) कर दिया गया. यह एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है, जिसको अपने फोन से कनेक्ट करके वीडियो कॉल्स, 3डी वीडियो कॉल में मीटिंग्स, आदि कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:- Jio शुरू करेगा 5G सर्विस, मुकेश अंबानी का ऐलान भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

जियो ग्लास (Jio Glass) का वजन महज 75 ग्राम है. यह किसी अन्य चश्मे की तरह है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी आंखों पर लगाकर कर सकते हैं. इसमें कंपनी ने सेंसर, कैमरे आदि दिए हैं. जियो ग्लास आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर आपको 3डी दुनिया का अहसास कराएगा.

यह भी पढ़ें:- दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पछाड़ा

रिलायंस ने जियो ग्लास को लॉन्च करते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य फायदों के बारे में जानकारी दे सकती है. वहीं, इसके बारे में भी अभी तक कुछ जानकारी नहीं सामने आई है कि जियो ग्लास कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *