दिल्ली, राजस्थान सहित इस शहरों में कांग्रेस नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

दिल्ली, राजस्थान सहित इस शहरों में कांग्रेस नेताओं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

Income tax department raids Congress leaders in these cities including Delhi
Photo Source: Google

नई दिल्ली। राजस्‍थान में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस राज्‍य में अपनी सरकार बचाने में जुटी है, वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक आभूषण कंपनी के जयपुर सहित चार शहरों में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी की है टैक्स चोरी के मामले में जयपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें:- भारत के साथ ये 3 देश घरेंगे चीन को, बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन

इनकम टैक्‍स विभाग ने कांग्रेस नेताओं पर छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में कई स्थानों में सोमवार को छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने राजस्थान स्थित आभूषण कंपनी के खिलाफ कर चोरी के मामले में छापे मारे हैं.

आयकर विभाग कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर और राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य राजीव अरोड़ा के कार्यालय और आवास सहित पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- वियतनाम और यूरोप के बाद अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को झटका PIA की उड़ाने की बैन

छापेमारी ओम कोठारी ग्रुप पर चल रही है. इसे सुनील कोठारी, डीपी कोठारी और विकास कोठारी चलाते हैं. कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है.

राजस्थान में आयकर विभाग ने जयपुर में राजीव अरोड़ा के आम्रपाली कार्यालय पर छापा मारा है. राजीव अरोड़ा राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य हैं. बता दें कि रेड के दौरान आयकर विभाग की टीमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ अशोक गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा और उनके सहयोगियों के घर पर पहुंची हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *