
नई दिल्ली। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार बचाने में जुटी है, वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक आभूषण कंपनी के जयपुर सहित चार शहरों में मौजूद ठिकानों पर छापेमारी की है टैक्स चोरी के मामले में जयपुर के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें:- भारत के साथ ये 3 देश घरेंगे चीन को, बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन
इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस नेताओं पर छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में कई स्थानों में सोमवार को छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने राजस्थान स्थित आभूषण कंपनी के खिलाफ कर चोरी के मामले में छापे मारे हैं.
Income Tax Department is conducting searches at several locations in Rajasthan, Delhi and Maharastra. Searches are going in Jaipur, Kota, Delhi and Mumbai. IT Dept Sources say that these searches are being done on a complaint of tax evasion. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 13, 2020
आयकर विभाग कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर और राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य राजीव अरोड़ा के कार्यालय और आवास सहित पूरे राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:- वियतनाम और यूरोप के बाद अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को झटका PIA की उड़ाने की बैन
छापेमारी ओम कोठारी ग्रुप पर चल रही है. इसे सुनील कोठारी, डीपी कोठारी और विकास कोठारी चलाते हैं. कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है.
राजस्थान में आयकर विभाग ने जयपुर में राजीव अरोड़ा के आम्रपाली कार्यालय पर छापा मारा है. राजीव अरोड़ा राज्य कांग्रेस कार्यालय के सदस्य हैं. बता दें कि रेड के दौरान आयकर विभाग की टीमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ अशोक गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा और उनके सहयोगियों के घर पर पहुंची हैं.