
Petrol Diesel Price Today: एक बार फिर सोमवार को तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है. इतिहास में यह पहला मौका है जब डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के भी ऊपर पहुंच गया है. सोमवार को डीजल की कीमत में प्रति लीटर 11 पैसे की बढ़ोतरी करने की वजह से दिल्ली में यह 81.05 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हालांकि सोमवार पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 13 जुलाई 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..
नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 80.43 81.05
मुंबई 87.19 79.27
चेन्नै 83.63 78.11
कोलकाता 82.1 76.17
नोएडा 81.08 73.01
रांची 80.29 76.95
पटना 83.31 77.89
लखनऊ 80.98 72.91
प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर(VAT) लगाते हैं. इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं. डीजल के भाव में इससे पहले सात जुलाई को वृद्धि की गई थी. पेट्रोल के दाम में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था. बीते रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में चार दिन के अंतराल के बाद डीजल के खुदरा भाव में रविवार को 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.