भारत-चीन सीमा पर भारतीय वायुसेना का चिनूक, मिग-29, अपाचे के साथ नाइट ऑपरेशन

भारत-चीन सीमा पर भारतीय वायुसेना का चिनूक, मिग-29, अपाचे के साथ नाइट ऑपरेशन

Indian Air Force's Chinook MiG-29 on Indo-China border, night operation with Apache
Photo Source: Google

नई दिल्ली। चीन सीमा विवाद के बाद से भारतीय सेना सीमा पर मुस्तैद हो गई है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच सोमवार देर रात भारतीय वायुसेना के जवानों ने ऑपरेशन करते हुए अपना जौहर दिखाया है. एयरफोर्स के जवानों ने चिनूक, मिग-29, अपाचे सहित अन्य आधुकनिक तकनीक वाले फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर नाइट ऑपरेशन किया.

यह भी पढ़ें:- UP सरकार ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार विकास दुबे का घर गिरवाया

भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस में वरिष्ठ फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन ए राठी ने कहा, ‘नाइट ऑपरेशन अचानक होता है. भारतीय वायुसेना किसी भी परिस्थिति में आधुनिक प्लेटफार्म और अपने उत्साही जवानों की मदद से ऑपरेशन के पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार है.’

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना का एक AN-32 परिवहन विमान उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंड कराया गया. इसके अलावा भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर चिनूक हेलीकॉप्टर से रात में ऑपरेशन किया गया.

इससे इतर भारतीय वायु सेना के मिग-29 लड़ाकू विमानों ने भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर नाइट ऑपरेशन किया. साथ ही सीमा के पास अपाचे ने भी रात में अपना जौहर दिखाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *