नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश नें शनिवार को सदर बाजार स्थित जैन धर्मशाला में संपत्ति कर शिविर लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सुविधा के लिए निगम के हर वार्ड में संपत्ति कर शिविर का आयोजन कर रही है, जहां जा कर नागरिक अपना संपत्ति कर जमा करवा सकते है और निगम द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए एकमुश्त भुगतान पर दी जा रही 15% की छूट का लाभ उठा सकते है.
यह भी पढ़ें:- Corona virus update: क्या 15 अगस्त को हो सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन लॉन्च?
उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा वार्ड में नागरिकों की सुविधा के लिए संपत्ति कर शिविर का आयोजन किया है. इस के साथ ही उन्होंने सभी निगम पार्षदों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में संपत्ति कर शिविर लगाने का आग्रह किया है ताकि नागरिकों को शिविरों के माध्यम से सुविधा पहुँचाई जा सके.