Happy Birthday Ranveer Singh: लीला के राम का जन्मदिन

Happy Birthday Ranveer Singh: लीला के राम का जन्मदिन

happy-birthday-ranveer-singh
photo source: google

Happy Birthday Ranveer Singh सत्यकेतन समाचार: रणवीर सिंह भवनानी एक भारतीय अभिनेता हैं जो कि हिन्‍दी फिल्‍मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये जाने जाते हैं। उन्‍हें पहली ही फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला चुका है। आज के समय में वे सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेताओं में से एक हैं।

उन्‍हें वर्तमान पीढ़ी बड़ी संख्‍या में फॉलो करती है। इंडस्‍ट्री में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं। और ये बात पर्दे पर उनके अभिनय में दिखती भी है।

Happy Birthday Ranveer Singh

जन्म और शिक्षा

रणवीर सिंह का जन्‍म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मां का नाम अंजू भवनानी है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रीतिका भवनानी है।

रणवीर सिंह की पढ़ाई एच आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स, मुंबई से हुई है इसके अलावा उन्‍होंने अमेरिका की इंडियाना विश्‍वविद्यालय, से कला में स्‍नातक की डिग्री भी प्राप्‍त की है।

Happy Birthday HERO: जन्मदिन मुबारक सूरज पंचोली

करियर

अमेरिका से मुंबई लौटने के बाद उन्‍होंने कुछ सालों तक एडवरटाईजिंग में कॉपीराइटर के तौर पर काम किया। उसके बाद उन्‍हें जनवरी 2010 में यश राज फिल्‍म्स के बैनर तले बन रही फिल्‍म बैंड बाजा बारात में ऑडिशन देने का मौका मिला जिसमें उन्‍हें लीड रोल ऑफर किया गया। इस फिल्‍म से शुरू हुआ रणवीर सिंह का बॉलीवुड का करियर। यह बॉलीवुड सफर बेहद खूबशूरत रहा है

जिसमें उन्‍होंने अब तक कई बॉलीवुड फिल्‍में की हैं। गोलियों की रासलीला रामलीला, किल दिल, पद्मावत, गली बॉय और बाजी राव मस्‍तानी आदि रणवीर की कुछ बेहतरीन फिल्‍में हैं।रणवीर को उनके अभिनय के लिए जगत के कई पुरुस्कारों से भी नवाज़ा गया है

प्रेम संग शादी

बहुद लंबी चली प्रेम कहानी के बाद साल 2018 में रणवीर सिंह ने अपनी प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से इटली के लेक कोम्‍बो में शादी की। रणवीर साल 2012 में आई अपनी फिल्‍म गोलियों की रासलीला रामलीला की शूटिंग के दौरान दीपिका को अपना दिल दे बैठे थे। 6 साल की लंबी प्रेम कहानी के दौरान दोनों ने कई बार एक दूसरे से खुल कर प्‍यार का इजहार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *