बुधवार, 24 जून 2020 को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन का नाम ‘इंद्रधनुष स्टेशन’ रखने का फैसला किया है
बता दे कि नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन 29.7 किमी एक्वा लाइन पर स्थित है जो कि नोएडा सेक्टर 51 को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है.
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि ‘इंद्रधनुष स्टेशन’ नाम रखने से ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान मिलेगा और उनको अलग नजरों से नहीं देखा जाएगा. उन्होंने इस फैसले को लेकर व्यक्तियों और गैर सरकारी संगठनों से सुझाव लिए थे. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक रितु महेशारी ने कहा कि हमारे पास उन्हें नियोजित करने और भावना का सम्मान करने की योजना है. इस एक फैसले से कई तरह की मानसिकता में बदलाव आएगा. इंद्रधनुष के रंग झंडे पर उकेरे गए है. इससे व्यापक लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर और क्यूर (एलजीबीटीक्यू) समुदाय को सम्मान और सामान अधिकार का प्रावधान होगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार :- NMRC के एमडी ने 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हुए कहा कि भारत में 4.9 लाख ट्रांसजेंडर है. जिनमे से 30,000 से 35,000 लोग राजधानी दिल्ली में प्रवास कर रहे है.
वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के कारन सभी मेट्रो सेवाएं बाधित है परन्तु माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार से मंजूरी मिलते ही एक्वा लाइन पर परिचालन शुरू कर देंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corporation-councilor-babita-harish-bharija-got-all-the-areas-of-the-ward-sanitized/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/eight-civil-defense-volunteers-suspended-for-a-month-cake-cutting-heavily/