
नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी आम जनता पर सख्ती शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: विजय विहार थाने में CBI का छापा, रिश्वतखोरी के आरोप में SHO और दो सिपाही गिरफ्तार
कोरोना वायरस महामारी में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. दिल्ली पुलिस मास्क नहीं लगाने पर धारा 188 में पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1,000 रुपये का जुर्माना लगा रही है.
इसी के तहत थाना मुखर्जी नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई जगहों पर पुलिस टीम के साथ कोरोना महामारी में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बुराड़ी रोड़, धीरपुर पुलिस चौकी पर एस.आई. प्रगति सोनी अपनी टीम के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगा रही हैं.