International Yoga Day 2020: धीरपुर गांव में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day 2020: धीरपुर गांव में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 International Yoga Day celebrated in Dhirpur village
Photo: Tabassum Khatun

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। (International Yoga Day 2020) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जा रहा है. और सोशल डिस्टेसिंग एवं अपने अपने घरों में रह कर ही योग दिवस मनाया जा रहा. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली के धीरपुर गांव के समीप खाली पड़े मैदान में मार्कोस फिजिकल अकादमी (Marcos physical academy) द्वारा छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

 International Yoga Day celebrated in Dhirpur village
Photo: Tabassum Khatun

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशवासियों को संदेश दिया. छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है. पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है.

PM Modi: Corona virus will remain a part of life 10 big things in Prime Ministers speech
Photo Source: Google

इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी पारिवारिक बॉन्ड को भी बढ़ाने का दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि रेस्पिरेटरी सिस्टम पर हमला करता है और हमारे श्वसन तंत्र को मजबूत करने में प्राणायाम सबसे ज्यादा मदद मिलती है. पीएम मोदी ने कहा कि आप प्राणायाम को अपने प्रतिदिन के अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ साथ दूसरी प्राणायाम तकनीक को भी सीखिए और उनको सिद्ध कीजिए.

 International Yoga Day celebrated in Dhirpur village
Photo: Tabassum Khatun

बता दें कि योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाय जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है. इस साल की योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *