Delhi BJP: देशभर में कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच दिल्ली भाजपा ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव (North MCD) के लिए तीनों नगर निगमों के लिए महापौर (Mayor) और उप-महापौर (Dy. Mayor) सहित अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी तीनों नगर निगमों में बहुमत में है.
यह भी पढ़ें:- भाजपा नेता ने आमजन व मीडियाकर्मियों को दिया काढ़ा
भाजपा ने जय प्रकाश (Jai Parkash) को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) का महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, जबकि रितु गोयल (Ritu Goyal) को उप-महापौर (Dy. Mayor) पद के लिए उतारा गया है. वहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East MCD) के महापौर पद के लिए निर्मल जैन (Nirmal Jain) के नाम की घोषण की गई है और हरिप्रकाश बहादुर का उप-महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South MCD) महापौर पद के लिए अनामिका मिथलेश के नाम की घोषणा की गई है, जबकि सुभाष भड़ाना को उप-महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:- Gujarat : 24 घंटे में लगातार 18 और दुनिया में 168 बार आये भूकंप के झटकों से दहशत का माहौल…
इसके आलावा, भाजपा ने तीनों नगर निगमों की स्थायी समिति के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पद के लिए भी नाम तय कर दिए हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए सतपाल सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक मल्होत्रा का नाम तय किया गया है.
इसी तरह उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए क्रमश: छैल बिहारी गोस्वामी और विजेंद्र गुप्ता को नाम तय किया गया है। दक्षिणी दिल्ली की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए राजदत्त गहलोत और उपाध्यक्ष पद के लिए तुलसी जोशी का नाम तय किया गया है.
तीनों नगर निगमों में भाजपा के बहुमत को देखते हुए महापौर और उपमहापौर के पद पर भाजपा उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हो सकता है. इसके बावजूद अगर चुनाव की नौबत आई, तो तीनों नगर निगमों में महापौर और उपमहापौर पद के लिए चुनाव 24 जून को होगा.
गौरतलब है कि दिल्ली में हर वित्तीय वर्ष में महापौर बदल जाते हैं. इस बार देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से चुनाव लगातार टाला जा रहा था. तीनों महापौर का कार्यकाल मार्च के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो गया था. महापौर के चुनाव वैसे तो अप्रैल में पहली सदन की बैठक में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह मई में भी नहीं हो सके.