नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली महापौर व अन्य पदों की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी तेज होती नजर आ रही है. उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के शालीमार बाग (Shalimar bagh) वार्ड 63 एन से निगम पार्षद एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डिप्टी चेयरमैन और नेता सदन रहे तिलकराज कटारिया (Tilak Raj Kataria) ने दिया पार्षद व अन्य सभी पदों से त्याग पत्र.
तिलकराज कटारिया ने पार्टी द्वारा लिए गए निर्णयों और अवहेलना पूर्ण रवैये को देखते हुए निगम पार्षद व अन्य सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया. कटारिया ने पत्र में लिखा मैं अपने आप को मुक्त कर रहा हूँ.
उन्होंने आगे लिखा पार्टी में अब काम करने वाले कार्यकर्ताओं की न तो कदर है और न ही पार्टी को हमारे जैसे कार्यकर्ताओं की जरूरत है. पार्टी में केवल परिक्रमा करने वाले और हाजरी लगाने वालों को ही बढ़ावा दिया जाता है. लेकिन मैं स्वाभिमान बेचकर कोई काम नहीं करता और जब पार्टी को जरूरत ही नहीं हो तो जबरदस्ती पार्टी के साथ नहीं रह सकता.