
Social Distancing नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस के प्रकोप से हर कोई परेशान है इसे हराने के लिए व्यक्ति हर तरह के प्रयास कर रहें है इसी कड़ी में दिल्ली के गोविंदपुरी में एक शादी में इसकी मिसाल देखने को मिली जहां शादी में परिवार वालों ने कोरोना वायरस के कारण सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी को पूर्ण किया। इस मौके पर परिवार वालों ने शादी के लिए 50 से कम लोगों को शादी के लिए न्यौता दिया था तो वहीं सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर शादी में शिरकत की। शादी में विशेष बात यह रही कि जहां शादी के दौरान हर कोई खाने का विशेष इंतजाम करता है तो वहीं दूसरी और इस शादी में सेनेटाईजर का विशेष प्रबंध किया गया था ताकि आने वाला हर व्यक्ति समय समय पर अपने हाथ सेनेटाईज कर सकें। इस मौके पर दुल्हन पूजा व दूल्हे प्रदीप कुमार को सभी ने आशीर्वाद दिया।
TEST KIT : टेस्ट किट से जुड़े कुछ प्रश्न
http://l1e.d8f.myftpupload.com/test-kit-some-questions-related-to-test-kit/