साकेत कोर्ट परिसर में वकीलों का प्रदर्शन, वकीलों की हड़ताल

साकेत कोर्ट परिसर में वकीलों का प्रदर्शन, वकीलों की हड़ताल

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार, Delhi courts lawyers strike: तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली के सभी वकील एकजुट हो गए हैं। घटना के विरोध में सोमवार को साकेत कोर्ट के वकीलों ने कामकाज ठप रखा है। मुख्य द्वार पर से वकीलों ने किसी मुवक्किल को अंदर नहीं जाने दिया है। बार एसोसिएशन ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त करवाई की मांग की है।

वहीं तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस और राऊज एवेन्यू कोर्ट में कामकाज प्रभावित है। यहां पर भी वकीलों ने हड़ताल की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकील भी पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। सोमवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया और गंभीर रुप से घायल वकील को दस लाख आर्थिक मदद देने की मांग की। बताया जा रहा है कि पंजाब में भी वकील दिल्ली पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। यहां के वकीलों ने पीड़ित वकीलों का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *