सोनू सूद से गर्लफ्रेंड को भगाने के लिए मांगी मदद, सोनू ने दिया जबरदस्त जवाब

सोनू सूद से गर्लफ्रेंड को भगाने के लिए मांगी मदद, सोनू ने दिया जबरदस्त जवाब

Sonu sood
Image source google

Bollywood: बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों चर्चा में हैं. लॉकडाउन में सोनू सूद लोगों की मदद करने में जुटे हैं. मुंबई सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को निकालकर सोनू उनके घर तक पहुंचा रहे हैं या किसी और तरह से उनकी मदद कर रहे है. इसी कारण से हर रोज हजारों की संख्या में लोग सोनू से मदद मांग रहे हैं.

Sonu sood migrant workers
Image source google

कुछ लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद से किसी भी चीज के लिए भी मदद मांग रहे हैं. सोनू सूद भी इस पर मजेदार जवाब दे रहे हैं. दरअसल एक शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट किया- भाई मुझे भी कहीं छोड़ दो. गर्लफ्रेंड के साथ भागना है. अंडमान निकोबार ही छोड़ दो भाई. इस पर सोनू ने रिप्लाई में मजेदार जवाब दिया.

SC Angry Over Delhi govt. : दिल्ली में शवों के साथ बर्ताव पर SC खफा

सोनू ने लिखा- मेरे पास इससे बेहतर आईडिया है. क्यों न आप दोनों के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूं. चट मंगनी और पट ब्याह. इस ट्वीट पर सोनू ने उस शख्स को ऐसा जवाब दिया कि ये वायरल हो गया. कई यूजर्स इस शख्स की अजीबो-गरीब मांग पर भड़क भी गए.

 

http://l1e.d8f.myftpupload.com/army-day-what-is-the-history-of-army-day/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-corona-records-broken-again-in-delhi-71-dead-in-24-hours/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *