Bollywood: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ‘गुलाबो सिताबो’ स्पेशल जुबान तोड़ टंग ट्विस्टर, आप भी कोशिश करके देखिए. देखें Video

Bollywood: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ‘गुलाबो सिताबो’ स्पेशल जुबान तोड़ टंग ट्विस्टर, आप भी कोशिश करके देखिए. देखें Video

Bollywood: अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आजकल काफी चर्चा में रहते हैं। वह कई बार फनी पोस्ट भी करते हैं। इस बार वह कुछ अलग लेकर आए हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बार कुछ अलग चैलेंज लेकर आए हैं। कुछ ऐसा जिसे करने में आपको काफी मज़ा भी आएगा और मेहनत भी लगेगी। दरअसल, अमिताभ  ‘गुलाबो सिताबो’ स्पेशल एक जुबान तोड़ टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं।

गुलाबो सिताबो फ़िल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह एक टंग ट्विस्टर बोलते नज़र आ रहे हैं। ये ट्विस्टर है-गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो, सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो। अमिताभ इसे बोलने में नाकाम रहते हैं। वह कहते हैं कि पांच बार बोलना है इसे। जबान टूटा जाएगी। कोशिश करिए टंग ट्विस्टर है ये।

https://www.instagram.com/p/CBNeQLBhsB4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

अमिताभ ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बस पांच बोलना है ये टंग ट्विस्टर। कोशिश करेंगे आप लोग। करेंगे को हमारी चांदी हो जाएगी, सिवाए एक के।’ अमिताभ ने अपने पोस्ट में आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विराट कोहली, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर को टैग किया। आयुष्मान ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया और सही-सही बोल डाला। उन्होंने भी इसके लिए पांच सेलेब्स को चैलेंज दिया है। इसके अलावा भूमि पेडनेकर भी इसको ट्राय करती नज़र आईं।

https://www.instagram.com/p/CBNkTevgkgH/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CBN1k8MJq0E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *