नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह नें कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, उदासीन आश्रम परिसर में स्वयं संक्रमण रोधी दवा का छिडकाव किया. इसके साथ ही महापौर नें वहा पढ़ने वाले छात्रों को हाथ से बने मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए. महापौर ने बताया कि उन्होनें वहा पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए एक पम्प भी भेंट किया है.
महापौर ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा की रोकथाम के लिए दिन-रात कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ मिल कर कोरोना को रोक सकते है, जिस के लिए हमें सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
महापौर ने कहा कि खुद सजग और सतर्क रहकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं. आपकी अपनी सजगता न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार व समाज के लिए काफी हितकर होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रकार का एहतियात बरतने की जरुरत है. उन्होंने नागरिकों से अपील की वे मास्क को जरुर पहनें. शारीरिक दूरी का पालन करें व बार-बार हाथ धोते रहें.