Ayushman Bharat Yojana: जाने हॉस्पिटल लिस्ट 

Ayushman Bharat Yojana: जाने हॉस्पिटल लिस्ट

सत्यकेतन समाचार: Ayushman Bharat Yojana 2019, दोस्तों आज हम आपको आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे। हम आपको बताएंगे की आप कैसे जिलानुसार Ayushman Bharat Yojana Hospital List की जाँच कर सकते है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार के पिछले कार्यकाल में 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की गई थी।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार था। केंद्र सरकार द्वारा Ayushman Bharat Yojana में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ आवश्यक शर्तो को पूरा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को दिया जायेगा जिन्हे सरकार द्वारा जारी किये गए गोल्डन कार्ड प्राप्त हो चुके है। सरकार द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड वितरित किए गए है।  इन कार्ड्स की मदद से रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में  गरीब परिवारों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।। आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 पैकेज शामिल किये गए है जिसमे कीमोथेरेपी ,मस्तिष्क सर्जरी , जीवनरक्षक, आदि इलाज शामिल है |

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

शुरू की गई :      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आरम्भ की गई :  सितम्बर 2018

योजना के लाभ:  5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ कवर उद्देश्य गरीब लोगो को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराना लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग

योजना की श्रेणी:  Central Govt Scheme

आधिकारिक वेबसाइट: hospitals.pmjay.gov.in/

पीएम आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट

(1) गोरखपुर एम्स: घोषणा का साल- 2014, जमीन तय, 1,011 करोड़ रुपये की लागत, मार्च 2020 का लक्ष्य, रुपये जारी- 98 करोड़। (अंदाजा लगाइए कि 7 अगस्त 2018 तक अगर 100 करोड़ से भी कम रुपये इस एम्स को मिले हैं, तो उसका निर्माण कब तक जाकर पूरा होगा)

(2) नागपुर एम्स: घोषणा का साल- 2014, जमीन तय, 1,577 करोड़ रुपये की लागत, अक्टूबर 2020 का लक्ष्य, रुपये जारी- 231 करोड़ रुपये

(3) गुवाहाटी एम्स: घोषणा का साल- 2015, जमीन तय, 1,123 करोड़ रुपये की लागत, अप्रैल 2021 का लक्ष्य, रुपये जारी- 5 करोड़ (रकम पर गौर कीजिए)

(4) देवघर एम्स: घोषणा का साल- 2017, जमीन तय, 1,103 करोड़ रुपये की लागत, 2021 का लक्ष्य, रुपये जारी- शून्य

(5) गुजरात एम्स: विधानसभा चुनाव के वर्ष 2017 में घोषणा, कहां बनेगा तय नहीं, लागत 1200 करोड़, कोई डेडलाइन तय नहीं, रुपये जारी- शून्य

(6) बिहार एम्स: 2015 के चुनावी साल में बजट में ऐलान, तीन साल बाद भी स्थान तय नहीं, लागत 1200 करोड़ रु. कोई डेडलाइन तय नहीं, कोई फंड जारी नहीं

(7) मंगलागिर, आंध्र प्रदेश एम्स: घोषणा का साल- 2014, जगह तय, 1,618 करोड़ रुपये की लागत मंज़ूर, अक्टूबर 2020 का लक्ष्य, रुपये जारी- 233 करोड़ रुपये

(8) कल्याणी, पश्चिम बंगाल एम्स: घोषणा का साल- 2014, जगह तय, 1,754 करोड़ रुपये की लागत मंज़ूर, अक्टूबर 2020 का लक्ष्य, रुपये जारी- 278 करोड़ रुपये

(9) बठिंडा, पंजाब एम्स: घोषणा- 2015, जगह तय, 925 करोड़ रुपये की लागत, जून 2020 का लक्ष्य, रुपये जारी-128 करोड़ रुपये

(10) साम्बा, जम्मू-कश्मीर एम्स: घोषणा का साल- 2015, जमीन तय, लागत 1668 करोड़ रु., फरवरी, 2022 का लक्ष्य, रुपये जारी- 48 करोड़ रुपये

(11) पुलवामा, जम्मू-कश्मीर एम्स: घोषणा का साल- 2015, जमीन तय, लागत- 1837 करोड़, फरवरी 2024 का लक्ष्य, रुपये जारी-42 करोड़ रुपये

(12) मदुरई, तमिलनाडु एम्स: घोषणा- 2015 में, लागत-1200 करोड़ रुपये , लक्ष्य- 2022, रुपये जारी- शून्य

(13) बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश एम्स: घोषणा- 2015 में, लागत – 1351 करोड़ रु., सितंबर 2021 तक बनने का लक्ष्य, रुपये जारी- 10 करोड़ रुपये

(14) बीवीनगर, तेलंगाना एम्स: घोषणा- 2018 में, लागत -1200 करोड़, लक्ष्य- 2022, रुपये जारी- शून्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *