दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से सफर हुआ महंगा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से सफर हुआ महंगा

सत्यकेतन समाचार: एनएच-9 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से मुरादाबाद, बरेली व लखनऊ सफर मे आज से टोल की नई दर लागू कर दी गई है। गुरुवार देर रात 12 बजे से पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल की नई दरों से वसूली शुरू हो गई। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से तय की गई टोल की नई दरें एक नवंबर से 31 मार्च 2020 तक लागू रहेंगी।

नई टोल दरों का अधिक भार हापुड़ में पंजीकृत वाहनों पर नहीं पड़ेगा। हापुड़ में पंजीकृत  कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों को एक तरफ से 125 रुपये  की जगह केवल 60 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

हापुड़ के हल्के वाणिज्यिक यान, हल्के मालवाहन यान व मिनी बस को एकल यात्रा के लिए 100 रुपये, दो धुरी वाले बस व ट्रक को 210 रुपये, तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहनों को एकल यात्रा के लिए 225 रुपये, चार से छह धुरी वाले भारी निर्माण मशीनरी व अर्थ मूविंग उपस्कर को 325 रुपये और सात या उससे अधिक धुरी वाले विशाल आकार वाले यान को एकल यात्रा के लिए 395 रुपये टोल भरना होगा।

बता दें कि डासना टोल बंद होने और पिलखुवा पर छिजारसी टोल प्लाजा शुरू होने पर एनएचएआई ने कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों का एक तरफ से टोल को 35 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया था। अब हापुड़ से डासना के हिस्से के उद्घाटन के 30 दिन बाद फिर से टोल की दरों में इजाफा करने के आदेश और नवंबर से लागू होने से लोगों की नाराजगी जताई है। किसान संगठनों ने टोल में वृद्धि के फैसले का विरोध करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *