Coronavirus case: लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसा कहना है लखनऊ स्थित सियाम प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आशुतोष कुमार दुबे का. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-4 में ट्रैफिक का प्रवाह बढ़ा है और लोग बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं. यह चिंता का विषय है क्योंकि लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Coronavirus vaccine: चीन ने बना ली कोरोना वैक्सीन? वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल से दिखा विश्वास
डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि कोविड-19 के अधिक फैलने का दूसरा कारण प्रवासी श्रमिक भी हैं. उन्होंने कहा दुसरे राज्यों से आ रहे लाख प्रवासी श्रमिक क्वारंटाइन सेंटर की जगह सीधे अपने गांवों में जा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए लोगों को बुनियादी स्वच्छता शिष्टाचार का पालन करने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना और गैर-कोरोना दोनों प्रकार के मरीजों के लिए मेडिकल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चल रही हैं.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/king-cobra-snake-babies-come-out-in-this-house-every-day/