मुखर्जी नगर समेत किराया मांगने वाले नौ मकान मालिकों पर केस, किरायेदारों की बदसलूकी की भी शिकायत

मुखर्जी नगर समेत किराया मांगने वाले नौ मकान मालिकों पर केस, किरायेदारों की बदसलूकी की भी शिकायत

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान किराये के लिए जबरदस्ती करने वाले नौ मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है. हालांकि, कुछ मामलों में किरायेदारों द्वारा भी बदसलूकी करने की शिकायत मिली है.

पुलिस को मिली शिकायतों में किरायेदारों ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक लॉकडाउन के दौरान भी उन पर किराया देने के लिए दबाव बना रहे हैं. रुपये न होने की बात कहने पर वे घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. कई मकान मालिक तो किरायेदारों को बिजली-पानी काटने की धमकी भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- Pakistan International Airlines: कराची एयरपोर्ट के पास PIA की फ्लाइट क्रैश, सवार सभी 107 लोगों की मौत

पुलिस को इस तरह की सबसे अधिक शिकायतें मुखर्जी नगर और आसपास के इलाकों से मिल रही हैं. दरअसल, इन इलाकों में ज्यादातर किरायेदार पीजी में रहते हैं.

कोटला मुबारकपुर में सुलह हुई: ऐसी ही एक शिकायत कोटला मुबारकपुर इलाके से पुलिस को मिली थी, जिसमें किरायेदार ने मकान मालिक के खिलाफ पहले तो शिकायत दे दी. बाद में वह दोनों पक्षों के बीच हुए सुलहनामा लेकर पहुंच गया. इस तरह से कुछ शिकायतें सौ नंबर पर मिली, मगर पुलिस के पहुंचने पर किरायेदार और मकान मालिक ने सुलह कर ली.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/4-people-injected-poison-in-the-name-of-corona-vaccine-suspected-of-affair-with-wife/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *