Delhi Heavy traffic: दिल्ली में मंगलवार को परिवहन सुविधा एक बार फिर शुरू होने से दिल्ली में कई जगहों पर जाम देखने को मिला. लॉकडाउन में ढील के बाद दिल्ली के आईटीओ पर भी लंबा जाम लगा इसके साथ ही फरीदाबाद से लगे बदरपुर बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति बनी रही.
लोगों ने बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन बॉर्डर पर तैनात फरीदाबाद पुलिस ने बिना अनुमति किसी को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया. लॉकडाउन-4 शुरू होने के बावजूद फरीदाबाद सीमा पर किसी तरह की कोई ढील नजर नहीं आई. यहां नाके पर तैनात पुलिसकर्मी पहले की तरह अलर्ट दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें:- कोरोना पर चीन की जांच पर 153 देशो की सहमती के बाद चीन ने किया दावा – यह नई दवा रोक सकती है महामारी
एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु खुद सीमा पर व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए. इस दौरान दिल्ली की ओर से पुल से होते हुए एक कारोबारी यहां पहुंचा, जिसे सीमा पर तैनात फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया. इससे नाराज कारोबारी ने आवेश में आते हुए कहा कि चाहे उसे फांसी लगा दो, लेकिन वह फरीदाबाद सीमा में जरूर जाएगा. उसे अपनी कम्पनी के कर्मचारियों को वेतन देना है. वह काफी परेशान हैं, लेकिन पुलिस ने उसे वापस जाने के बारे में समझाती रही. काफी देर बाद जब कारोबारी का गुस्सा शांत हुआ तो वह वापस दिल्ली सीमा में चले गए.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kawasaki-disease-related-to-corona-reached-india-first-case-found-in-chennai/