
Sex Partner, सत्यकेतन समाचार : कोरोना महामारी के खतरे की वजह से नीदरलैंड में भी लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन कुछ शर्तों के साथ घर में तीन विजिटर्स को लोग बुला सकते हैं. लॉकडाउन में जनता को घर में रोकने के लिए अब सरकार ने सिंगल पुरुषों और महिलाओं को सेक्स पार्टनर ढूंढने की सलाह दी है. सरकार ने सेक्स पार्टनर का इंतजाम करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखने को भी कहा है.
नीदरलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड द एन्वायरमेंट (RIVM) ने कहा है कि सिंगल लोगों को एक अन्य व्यक्ति के साथ रहने की व्यवस्था करनी चाहिए. हालांकि, किसी में अगर कोरोना के लक्षण हों तो सेक्स से दूर रहना चाहिए.

इससे पहले नीदरलैंड में सरकार की आलोचना हो रही थी कि सिंगल लोगों को सेक्स के लिए कोई सलाह नहीं दी जा रही है. नीदरलैंड में 23 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया. जिकसी वजह से लोग सिंगल लोग सेक्स से दूर है.
इससे पहले की गाइडलाइन में सरकार ने कहा था कि घर में किसी विजिटर के आने पर 1.5 मीटर की दूरी रखनी चाहिए. इस नियम पर लोग सवाल उठा रहे थे.
Husband Raj kundra ने किया Kiss तो Shilpa Shetty ने की पति की पिटाई, Funny Video
RIVM की सलाह में कहा गया है कि जिन लोगों के स्थाई सेक्सुअल पार्टनर नहीं हैं, वे अपने तरह के लोगों के साथ रहने के लिए आपस में करार कर सकते हैं. इस दौरान इसकी भी चर्चा करने को कहा गया है कि दोनों पार्टनर कितने अन्य लोगों से मिलेंगे. क्योंकि जितने अधिक लोगों से मिलेंगे, कोरोना का खतरा उतना अधिक बताया गया है.