
Corona test: पंजाब से हरियाणा के हिसार वापस आए एक युवक ने अपना कोरोना वारयस का टेस्ट नहीं कराया तो उसकी पत्नी ने लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में अपने ही पति को गिरफ्तार करा दिया.
हिसार पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पटेल नगर निवासी संदीप पंजाब के तलवंडी साबो से लौटा था. पंजाब में कोरोना महामारी का फैलाव ज्यादा होने के चलते उसकी पत्नी उर्मिला ने उसे सिविल अस्पताल में जाकर कोरोना जांच कराने के लिए बोला, जिस पर संदीप ने पत्नी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की.
यह भी पढ़ें:- Priyanka Chopra Data Hacked: 317 करोड़ नहीं दिये तो Hackers कर देंगे प्रियंका चोपड़ा समेत इन सेलेब्स का निजी डाटा Leak
इसकी जानकारी उर्मिला ने पुलिस को दे दी, फिर पत्नी की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. उर्मिला ने शिकायत की थी कि संदीप तलवंडी साबो से लौटने पर जबर्दस्ती घर में घुसने का प्रयास कर रहा था.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-11-big-announcements-for-farmers/