सर्विस रिवॉल्वर से दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान

सर्विस रिवॉल्वर से दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान

Head constable of Delhi Police was upset over a domestic dispute by a service revolver
Photo Source: Google

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह ने गुरुवार शाम को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने गंभीर हालत में स्वरूप सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली, लाजपत नगर के SHO कोरोना पॉजिटिव

पुलिस को मौके से सुसाइड़ नोट बरामद नहीं हुआ है. स्वरूप सिंह मूलत: पालमपुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. द्वारका सेक्टर-16 स्थित पुलिस कॉलोनी में वह पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. स्वरूप की तैनाती दिल्ली एयरपोर्ट थाने में थी. गुरुवार की शाम को करीब 6.15 बजे उसने कमरे में खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली.

यह भी पढ़ें:- Delhi Rohini Jail: यहां भी शुरू हुआ कोरोना का कहर, कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव

प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि हेड कॉन्स्टेबल का पिछले कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था, जिससे वह परेशान था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *