69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट: 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट: 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

teacher recruitment result Council Primary School of Uttar Pradesh

Teacher recruitment result Council Primary School of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिए गए. पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (कुल तीन-तीन) अंक मिलने की पूरी संभावना है. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

इसके साथ ही 4,10,440 उम्मीदवारों का लंबा इंतजार भी खत्म होगा. आपको बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी हैं. रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Uttar Pradesh, PrayagrajUttar Pradesh, Prayagraj) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रि जल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. वकील गौरव यादव की ओर से दायर इस याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था. आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *