
Arogya Setu App: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के कारण तकरीबन 50 दिनों तक बंद रही रेलवे की सेवा मंगलवार से फिर से शुरू होने जा रही है. फिलहाल, अभी 15 ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा. वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- PM-CM की बैठक में लॉकडाउन 4.0 की ओर बढ़े कदम
भारतीय रेलवे ने बताया है कि जो यात्री मंगलवार से शुरू हो रहीं स्पेशल ट्रेनों के जरिए से यात्रा कर रहे हैं, उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर होनी चाहिए. आरोग्य सेतु ऐप को केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए लॉन्च किया था. आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अब तक 9.8 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है. यदि इस ऐप के यूजर्स किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आते हैं, तो ऐप यूजर को सचेत करता है.
यह भी पढ़ें:- IRCTC की वेबसाइट 6बजे हो होंगी बुकिंग शुरू, देखे पूरी स्पेशल ट्रैन लिस्ट
बता दें कि रेल मंत्रालय और आरपीएफ ने जारी दिशानिर्देशों में यात्रियों से कहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचे. यात्रियों का कन्फर्म ई-टिकट ही स्टेशन तक पहुंचने व स्टेशन में दाखिल होने का पास माना जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-university-exam-2020-delhi-university-open-book-online-exam-ki-kar-raha-taiyaaree/