Indian Air Force fighter plane: भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान शुक्रवार को पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विट कर दी जानकारी.
हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. एसबीएस नगर के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह खैहरा ने कहा कि शुक्रवार को शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव के खेतों में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीनियर एसपी अलका मीणा ने कहा, ‘हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला.’ वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था.
जालंधर के पास वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गया एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और सुरक्षित बाहर निकल गया। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है: भारतीय वायु सेना (IAF) https://t.co/rUTDnzfNg0 pic.twitter.com/wJCe1lkWXW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2020