
Boys’ Locker Room Case, सत्यकेतन समाचार : बॉयज लॉकर रूम, ये नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस इंस्टाग्राम चैट ग्रुप पर दिल्ली के नामी स्कूलों के छात्र अश्लील बातें किया करते थे. लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर किया करते थे और गैंगरेप की प्लानिंग किया करते थे. छात्रों की इस आपराधिक मानसिकता का खुलासा इस ग्रुप के कुछ स्क्रीन शॉट्स लीक होने के बाद हुआ और अब इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बॉयज लॉकर रूम के एडमिन को आज गिरफ्तार किया है. जो बालिग है और इसने इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा दी है.
अभी तक बॉयज लॉकर रूम से जुड़े 27 छात्रों की पहचान हो चुकी है. जिनमे से पंद्रह छात्रों से पूछताछ की जा चुकी है और उनके मोबाइन फोन्स भी जब्त किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस ग्रुप में चार ऐसे लड़कों की पहचान हुई है जो स्कूली छात्र हैं लेकिन उनकी उम्र 18 वर्ष है यानी वो बालिग हैं. जांच में चौंकाने वाला एक तथ्य ये भी सामने आया है कि ग्रुप में शामिल सभी छात्र, एक दूसरे को नहीं जानते थे.
ये वो खुलासे हैं, जो दिल्ली पुलिस ने अभी तक की जांच के आधार पर किए हैं. लेकिन इस अश्लील चैट ग्रुप की जो इनसाइड स्टोरी है वो आपको हैरान कर देगी.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/vespa-946-emporio-armani-scooter-rs-2-lakh-cheap-know-new-price/
व्हिसल ब्लोवर ने बताया कि ये एक ऐसा ग्रुप था जिसमें बहुत सारे लड़के जुड़े थे. ज्यादातर नाबालिग थे. ये लोग एक दूसरे को शायद ही जानते हों. एडमिन रैंडमली लड़कों को इस ग्रुप में ऐड करता था. ग्रुप में लड़कियों की फोटो एडिट करके शेयर की जाती थीं और लड़कियों को लेकर अश्लील बातें होती थीं. इन लड़कों में एक ऐसा लड़का था जिसने एक सही कदम उठाया. उसने ग्रुप में हो रही बातों का स्क्रीन शॉट लिया और जिस लड़की के बारे में बातें हो रही थीं उसे भेज दिया. यहीं से पूरा मामला सामने आया.
बॉयज लॉकर रूम से जुड़े ये खुलासे वाकई हैरान कर देने वाले हैं. सोचिए, जो उम्र पढ़ाई पर ध्यान लगाने की होती है उस उम्र में ये छात्र अपना पूरा ध्यान अश्लील बातें करने और लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने पर लगा रहे थे. उन्हें इस बात की जरा सी भी फिक्र नहीं थी कि अगर वो पकड़े गए तो उनके भविष्य का क्या होगा? उनके माता-पिता को कितना शर्मिंदा होना पड़ेगा.
सूत्रों के मुतबिक बॉयज लॉकर रूम से जुड़े कई आरोपी छात्र और उनके अभिभावक अब पुलिस से माफी मांग रहे हैं. ग्रुप में जिन लड़कियों की तस्वीरें डाली गईं थीं उन सभी से भी माफी मांगने की बातें कह रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ आरोपी छात्रों के माता-पिता के लिए ही चिंता की बात नहीं है बल्कि इस खबर ने हर उस माता-पिता को परेशान किया है जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/andhra-pradesh-live-chemical-gas-leaks-from-plant-8-killed-more-than-5000-sick/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-vaccine-israeli-claim-surprised-the-whole-world-now-will-there-be-relief-from-corona/