Coronavirus Update: खतरनाक स्तर तक पहुंचा कोरोना, भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू?

Coronavirus Update: खतरनाक स्तर तक पहुंचा कोरोना, भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू?

Coronavirus Update: Community Transmission Comes to Dangerous Level, India Starts Transmission
Photo Source : Google

Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 3900 नए मामले मिलने से सरकार में हड़कंप मच गया है. कई लोग सवाल उठा रहें हैं कि क्या भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. क्या भारत में कोरोना वायरस खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है?

यह भी पढ़ें:- Corona Vaccine: इजरायल के दावे ने किया पूरी दुनिया को हैरान, क्या अब मिलेगा कोरोना से राहत?

इन सवालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने न तो इस बात को माना और न ही इनकार किया. लव अग्रवाल से मीडिया ने पूछा कि बीते 24 घंटे में इतनी मौतों से क्या समझा जाए कि क्या कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है. इस सवाल पर लव अग्रवाल ने जवाब किया कि कई राज्यों ने रिपोर्ट देने में देरी कर दी थी जिसकी वजह से बीते 24 घंटे में एकदम से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अकेले नहीं जीत सकते. इसके लिए लोगों का साथ चाहिए. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को नकार दिया है.

यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi suggestions: कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था से कैसे निपट सकती है सरकार

वहीं सोमवार से शराब की बिक्री शुरू होने के बाद इसकी खरीद को लेकर उमड़ी भीड और सामाजिक नियमों के उल्लंघन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमें हर फैसले पर निष्पक्षता से विचार करना होगा और उसके लागू होने से पहले ही इसके असर का अंदाजा लगाना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *