कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे सादड़ी के पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे सादड़ी के पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

Saadri police personnel fighting against Corona virus honored

कर्मपाल सिंह/पूजा कुमारी, सादड़ी (पाली)। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस देशभर में भी तेजी से फैल रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसी कड़ी में सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी, चिकित्सा कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि का कार्य सराहनीय है.

Saadri police personnel fighting against Corona virus honored

उन्होंने इस नगर पालिका क्षेत्र को अभी तक सुरक्षित बनाए रखा है एवं सोशल डिस्टेंसिंग मास्क इत्यादि सरकार के जो गाइडलाइन जारी की है उसको प्रशासन ने सख्ती से लोगों के बीच पालन करवा रहा है.

यह भी पढ़ें:- देसूरी पुलिस कर्मियों का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत

ऐसे में कई समाजसेवी कार्यकर्ता प्रशासन का स्वागत कर रहे हैं इसी कड़ी में पार्षद भावना मेघवाल और औबीसी कागेस अध्यक्ष रमेश प्रजापति, देव प्रजापति, कुदन, कैलाश आचार्य, गणपतदास वैष्णव इत्यादि की टीम ने पुलिस जाब्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *