कर्मपाल सिंह/पूजा कुमारी, सादड़ी (पाली)। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस देशभर में भी तेजी से फैल रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है. इसी कड़ी में सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी, चिकित्सा कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि का कार्य सराहनीय है.
उन्होंने इस नगर पालिका क्षेत्र को अभी तक सुरक्षित बनाए रखा है एवं सोशल डिस्टेंसिंग मास्क इत्यादि सरकार के जो गाइडलाइन जारी की है उसको प्रशासन ने सख्ती से लोगों के बीच पालन करवा रहा है.
यह भी पढ़ें:- देसूरी पुलिस कर्मियों का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत
ऐसे में कई समाजसेवी कार्यकर्ता प्रशासन का स्वागत कर रहे हैं इसी कड़ी में पार्षद भावना मेघवाल और औबीसी कागेस अध्यक्ष रमेश प्रजापति, देव प्रजापति, कुदन, कैलाश आचार्य, गणपतदास वैष्णव इत्यादि की टीम ने पुलिस जाब्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया.