
आज से भारत के कई राज्यों में शराब की बिक्री शुरू
ठेको को खुलता देखकर भारी संख्या में लोग शराब लेने पहुंचे
शराब के आगे लॉकडाउन 3.0 के नियमों को भूले लोग
दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। लॉकडाउन 3.0 में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन 3.0 को शुरू करने का फैसला लिया है जिसमे से एक शराब के ठेको को खोलना भी है परन्तु शराब के ठेको को खुलता देखकर भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए गए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भी ख़तम हो गई। शराब के लिए लोगों ने लम्बी-लम्बी कतारे लगा ली है। कई जगहों पर लोगों की इतनी भीड़ देख कर पुलिस ने शराब की दुकानों को बंद करा दिया है।
CM Arvind Kejriwal Live: दिल्ली में 4 मई से क्या खुलेगा क्या नहीं ? देंखे पूरी लिस्ट
लोग लॉकडाउन 3.0 के नियमों का पालन नहीं कर रहे है जिससे कि यदि इस भीड़ में कोई भी एक व्यक्ति कोरोना संकर्मित हुआ तो बहुत से लोगों को नुकशान हो सकता है। लॉकडाउन 3.0 की नियम के अनुसार शराब की दुकान पर एक बार में 5 लोगों से ज्यादा लोग न जाए परन्तु सैकड़ो की संख्या में लोग शारब लेने जा रहे है जोकि बहुत नुकशान दायक है
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
बता दें कि आज से भारत के कई राज्यों में शराब की बिक्री शुरू हो रही है. ये ग्रीन जोन वाले राज्यों में होगा, जहां कोरोना के सबसे कम या एक भी केस सामने नहीं आए हैं. शराब बैन को लेकर जनता ने सरकार की काफी निंदा की थी. हालांकि शराब की बिक्री से बैन हटाने का रवीना टंडन और गीतकार जावेद अख्तर ने विरोध किया था. जावेद ने कहा था कि इसके परिणाम सभी के लिए विनाशकारी साबित होंगे.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/know-who-got-the-help-after-arvind-kejriwals-new-guidelines-in-lockdown-3-liquor-shops-will-open-in-red-zone/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cbse-and-college-exams-students-are-worried-about-exam-and-admission/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/burari-police-station-dillee-ke-buraadee-thaane-mein-laga-sainitaij-tanal/